अंशुल मौर्य
वाराणसी, 31 जुलाई 2025:
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में एक हिंदू परिवार ने डॉ. नईम कादरी पर जबरन निकाह, मारपीट, धमकी और धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में सिगरा पुलिस ने इस मामले में कादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दवाखाना चलाता है आरोपी डॉ. नईम कादरी
पीड़िता, जयप्रकाश नगर की निवासी, ने पुलिस को बताया कि डॉ. नईम कादरी, जो खुद को बाबा कहता है और शेख सलीम फाटक पर राहत दवाखाना चलाता है, पिछले 10 साल से उनके संपर्क में था। अब वह परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहा है। कादरी ने धमकी दी कि पीड़िता की बेटी का निकाह कराओ, बेटे का धर्म परिवर्तन कराओ, वरना गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
काटकर फेंकने गोली मारने की धमकी दी, युवती ने दर्ज कराया केस
23 जुलाई को कादरी ने पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की और धमकी दी, “बेटी का निकाह कराओ, नहीं तो सबको काटकर फेंक देंगे।” इसके बाद 29 जुलाई को कादरी ने पीड़िता के पति की सिगरा स्थित दुकान पर पहुंचकर फिर धमकी दी, “कल तक बेटी का निकाह नहीं हुआ तो 10 गोली मारूंगा।” इस दौरान मारपीट भी की गई। सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी डॉ. नईम कादरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।