इलाहाबाद,30 दिसंबर 2024
महाकुंभ मेला की तैयारियों के तहत महाकुंभनगर के सेंट्रल हॉस्पिटल ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है। सोमवार को अस्पताल में महाकुंभ क्षेत्र में जन्मी पहली कन्या का जन्म हुआ, जिसका नाम “गंगा” रखा गया। यह डिलीवरी डॉ. गौरव दुबे और उनकी टीम द्वारा की गई। महिला, शिवकुमारी, जो बांदा जिले की निवासी हैं, की प्रसव पीड़ा के बाद डिलीवरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अस्पताल ने यह सुनिश्चित किया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उनका उचित ध्यान रखा जा रहा है।
इससे पहले, रविवार को सेंट्रल हॉस्पिटल में महाकुंभ क्षेत्र में पहली डिलीवरी हुई थी, जिसमें 20 वर्षीय सोनम ने बेटे को जन्म दिया था। अस्पताल की ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र और आईसीयू जैसी सुविधाओं का पूरा प्रबंध किया गया है, ताकि महाकुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और काम करने वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सकें।