प्रयागराज,10 दिसंबर 2024
महाकुंभ 2025 में 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए योगी सरकार ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। इस बार, एआई आधारित सीसीटीवी कैमरों और अन्य तकनीकों के माध्यम से श्रद्धालुओं की एक-एक गिनती और ट्रैकिंग की जाएगी। मेला क्षेत्र में 744 अस्थायी और 1107 स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि 720 कैमरे पार्किंग स्थलों पर इंस्टॉल किए जाएंगे। इन कैमरों के साथ अरैल और झूंसी क्षेत्रों में व्यूइंग सेंटर्स बनाए जाएंगे।
एआई तकनीक का उपयोग क्राउड डेंसिटी और रियल टाइम अलर्ट्स के लिए किया जाएगा, जिससे अधिकारियों को श्रद्धालुओं की निगरानी में मदद मिलेगी। हेडकाउंट में एक श्रद्धालु की बार-बार गिनती से बचने के लिए टर्नअराउंड साइकिल तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा, आरएफआईडी रिस्ट बैंड और मोबाइल एप के जरिए भी ट्रैकिंग की जाएगी। इन प्रयासों से 95 प्रतिशत तक सटीक हेडकाउंट की संभावना जताई जा रही है, जो सुबह 3 से शाम 7 बजे तक एक्टिव रहेगा।