Lucknow City

लखनऊ : जीजा के घर से नाराज होकर निकली थी किशोरी… युवक ने होटल ले जाकर किया दुष्कर्म

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में जीजा के घर में रह रही किशोरी किसी बात पर नाराज हो गई और घर से निकल पड़ी।

राम दशरथ यादव

लखनऊ, 4 नवंबर 2025 :

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में जीजा के घर में रह रही किशोरी किसी बात पर नाराज हो गई और घर से निकल पड़ी। बाहर निकली किशोरी उस समय मुसीबत में फंस गई जब एक युवक ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में लिया गया है।

सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार में रहने वाले रिश्ते के जीजा के घर बाराबंकी से उसकी साली आई थी। पुलिस के अनुसार रविवार की रात परिवार वालों से नाराज होकर नाबालिग साली सामान लेकर घर से निकल पड़ी। रास्ते में खुर्दही बाजार निवासी मनोज साहू 30 वर्ष जो कनकहा से म्यूजिक प्रोग्राम करके आया था किशोरी को मिल गया।

युवक ने किशोरी को अकेला और असहाय देखकर होटल में रुकने का ऑफर दिया। पीड़िता और मनोज साहू दोनों थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के एक होटल में ही रुके। होटल से निकली किशोरी ने युवक पर होटल में दुष्कर्म किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में सुशांत सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button