किसान ने 5 बीघा फसल में लगाई आग, जानें चौंकाने वाली वजह

mahi rajput
mahi rajput

खरगोन,28 अक्टूबर 2024

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद में एक किसान ने अपनी सोयाबीन की फसल में आग लगा दी। किसान का कहना है कि भारी बारिश के कारण उसकी फसल कमजोर हो गई थी, जिससे उसे नुकसान हुआ। हालांकि, कृषि विभाग ने इस तरह के बड़े नुकसान से इनकार किया है।

खरगोन में भारी बारिश के कारण फसल खराब होने से परेशान किसान कमलेश हार्डिया ने अपनी पांच बीघा सोयाबीन की फसल में आग लगा दी। उनका कहना था कि अतिवृष्टि के कारण फसल में दाने नहीं आए, जिससे अफलन की स्थिति बन गई। मशीन से फसल उखाड़ने की बजाय उन्होंने इसे जला देना बेहतर समझा।

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने किसान द्वारा फसल जलाने की घटना पर वीडियो साझा करते हुए निशाना साधा। उन्होंने X पर लिखा, “अपनी फसलों को आग लगाने के लिए मजबूर प्रदेश के किसान।”

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खरगोन के किसान कमलेश हाडिया द्वारा फसल जलाने की घटना पर कहा कि भाजपा सरकार ने न तो फसल का सर्वे करवाया और न मुआवजा दिया, जिससे किसान ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं, खरगोन के डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर मेहताब सिंह सोलंकी ने कहा कि जिले में अधिकांश सोयाबीन फसल कटाई हो चुकी है, और अतिवृष्टि से केवल कुछ प्रतिशत फसल ही प्रभावित हुई थी, इसलिए सर्वे नहीं कराया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *