National

सीलमपुर की लेडी डॉन जिकरा ने ली कुनाल की जान! वारदात की क्या है वजह?

नई दिल्ली | 18 अप्रैल 2025

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के कुनाल की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस वारदात की मुख्य आरोपी जिकरा है, जो खुद को “लेडी डॉन” कहती है और अपने चचेरे भाई साहिल के साथ मिलकर एक गैंग चलाती है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग में 15 से ज्यादा लोग शामिल हैं। जिकरा के खिलाफ पहले भी हथियार रखने और धमकी देने के मामले दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में उसके घर से हथियार बरामद हुए थे, और उसे गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन बाद में वह रिहा हो गई।

सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि इस हत्या में 4 से 5 लोग शामिल थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले जिकरा गैंग और लाला नाम के एक शख्स के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बदले की कार्रवाई में लाला के दोस्त कुनाल की हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की गर्लफ्रेंड है और उसके हाथ में अक्सर तमंचा रहता है। वह खुद को ‘लेडी डॉन’ कहती है और अपने हाथ पर यही टैटू भी गुदवा रखा है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों के साथ वीडियो, धमकी भरे क्लिप और यहां तक कि पुलिस गिरफ्त के दौरान की फुटेज भी मौजूद हैं।

गुरुवार शाम जब कुनाल दूध लेने दुकान जा रहा था, तभी कुछ हमलावरों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। लोगों का आरोप है कि हिंदू समुदाय के लोगों को टारगेट किया जा रहा है और पिछले कुछ समय में इसी तरह की 7 हत्याएं हो चुकी हैं।

मृतक के परिवार ने बताया कि कुनाल की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वह निर्दोष था। वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बात की है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। FIR दर्ज की जा चुकी है और परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।

इलाके में माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। मृतक के परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। कई लोग अपने घर बेचने की तैयारी में हैं और सीलमपुर में भय का माहौल साफ देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button