हरदोई, 13 जनवरी 2026:
जिले के सांडी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पति के दिल्ली वापस काम पर जाने से नाराज होकर महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना भटौली माफी गांव की है। बिलग्राम थाना क्षेत्र के तरौली गांव निवासी रीमा की शादी साल 2017 में भटौली माफी गांव के सुधीर कुमार से हुई थी। सुधीर दिल्ली की एक निजी फैक्ट्री में काम करता है और वहीं से परिवार का खर्च चलाता था। करीब एक हफ्ते पहले वह छुट्टी लेकर गांव आया था।
परिजनों के मुताबिक रविवार शाम सुधीर को दोबारा दिल्ली लौटना था। रीमा चाहती थी कि वह कुछ दिन और गांव में रुके या यहीं कोई काम ढूंढ ले। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। सुधीर के घर से निकलने के बाद रात करीब 11 बजे रीमा ने कमरे में लगे पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उस वक्त घर में उसकी सास मौजूद थीं।
कुछ देर बाद शोर मचने पर परिजन और पड़ोसी कमरे में पहुंचे तो रीमा का शव फंदे से लटका मिला। रीमा अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच की। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी।






