
मेरठ, 20 अक्टूबर 2024:
उत्तर प्रदेश के मेरठ में करवा चौथ के मौके पर हिंदू संगठनों ने विशेष अभियान चला कर शहर के प्रमुख मंदिरों, बाजारों, और होटलों के बाहर कैंप लगाए गए, जहां हिंदू महिलाओं मेंहदी लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
संगठनों ने विशेष रूप से हिंदू महिलाओं से अपील की कि वे इस पावन पर्व पर केवल हिंदुओं से ही मेंहदी लगवाएं।
अभियान का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना और अपनी परंपराओं को बनाए रखने के महत्व को उजागर करना था। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से न केवल त्योहार की पवित्रता को बनाए रखा जा सकता है, बल्कि समुदाय के बीच एकजुटता भी बढ़ाई जा सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के छावनी परिषद के मंडल अध्यक्ष विशाल कनौजिया ने बताया कि सभी हिंदू संगठनों व्यापार संगठनों व अन्य संगठनों से आग्रह किया गया है कि इस पावन त्योहार के मौके पर हमारी मातृशक्ति माताएं अपनी ही हिंदू समाज की बहनों से मेहंदी लगवाए। विशाल कन्नू जी ने बताया है कि थूक पेशाब जैसे कई बार कांड हो चुके हैं तो ऐसे लोगों से मेहंदी ना लगवाएं जो मेहंदी में थूके या पेशाब करें। उन्होंने बताया कि शहर में कई जगह पर यह कैंप लगाए गए हैं और हिंदू माताएं बहने जो मेहंदी लगवाने आना चाहती हैं वह इन्हीं कैंप से हाथों पर अपनी मेहंदी लगवाएं।






